समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 22 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिला भाजपा का भव्य कार्यालय नवनिर्मित भवन में विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया गया ।
भाजपा के समस्तीपुर जिला कार्यालय का भव्य उद्घाटन जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम को पार्टी के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय एवं वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन समारोह को संबोधित किया गया। वहीं हरपुर ऐलौथ औद्योगिक क्षेत्र समस्तीपुर स्थित भाजपा कार्यालय के उद्घाटन समारोह में बिहार सरकार के मंत्री विनोद नारायण झा, मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद, बिहार भाजपा के प्रदेश मंत्री जगन्नाथ ठाकुर सहित जिला कार्यकर्ता, मंडल कार्यकर्ता, विशेष अतिथि सहित सभी कार्यकर्ता एवं सदस्य उपस्थित होकर भाजपा के ऐतिहासिक यात्रा में इस गौरवपूर्ण क्षण के साक्षी बने। उपरोक्त जानकारी भाजपा समस्तीपुर जिला के आईटी सेल संयोजक प्रिंस सैनी ने पत्रकारों को दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।