मैरवा/सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 फरवरी,20 ) । सीवान- मैरवा रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्टस एकेडमी से जुड़े हुए कूल 14 खिलाड़ियों साथ ही दो प्रशिक्षकों सहीत कुल 16 सदस्यों ने बिहार राज्य एकलव्य खेलकूद आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिए। जहां आयोजित इस प्रतियोगिता में 10 खिलाड़ी और दो कोच हैंडबॉल में तो वहीं 04 खिलाड़ी फूटबाल में राज्य संघ की टीम में शामिल थी।जहां दोनों टीमों की कप्तान सिवान मैरवा रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी शामिल रहे। जिसमें श्रुति कुमारी ने जहाँ एकलव्य टीम को 3 गोल दागकर बिहार संघ की टीम को विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की तो वही साबरा और काजल और साथ ही पल्लवी ने भी अपने अपने टीमें के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर विशेष प्रदर्शन किया। जहां आयोजित इस हैंडबॉल में मैरवा रानी लक्ष्मीबाई एकेडमी के सभी 10 खिलाडियों ने अपना उम्दा अच्छा प्रदर्शन किया जहां फूटबाल और हैंडबॉल प्रतियोगिता में राज्य संघ को स्वर्ण पदक जीताने मे सबों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जहां एकलव्य टीम खेल में शामिल सभी पदाधिकारियो खिलाड़ियों व तकनिकी पदाधिकारियो और प्रशिक्षकों प्रबंधकों सहित खेल संघ के सदस्यों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग ।