समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 14 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले के कौशिल्या निकेतन गंगापुर स्थित हिन्दू समाज पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को श्रीनगर के पुलवामा में पिछले साल 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले की आज पहली बरसी है। आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद द्वारा सीआरपीएफ के काफिले पर किए गए इस आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा आतंकी हमले की पहली बरसी पर आज देश भर में शहीद जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। पुलवामा हमले में शहीदों की पहली बरसी पर डॉ० संजय कुमार संजू राष्ट्रीय संगठन मंत्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुशांत कुमार सूरज एवं कार्यकर्ताओ ने तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रदांजलि अर्पित किया।वंही श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ० संजय कुमार संजू ने कहा कि कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए देश के जवानों की पूरे देश मे शहादत दिवस के रूप में हर वर्ष मनाई जानी चाहिए । आज हमारे कुछ युवा नौजवान वेलेंटाइन डे मनाने में व्यस्त है जो हमारे देश के सभ्यता और संस्कृति के विरुद्ध है । इस तरह के असभ्यता भरे त्योहारों का विरोध होना चाहिए और अपने भारतीय संस्कृति और परंपराओं पर जोड़ देना चाहिए। श्रद्धांजलि सभा मे आदि वक्ताओं ने सर्वशांत कुमार राजा, मुकेश सहनी, राजा बाबू, सिधेश चौधरी, ओमप्रकाश यादव, रामबाबू पासवान आदि लोगो ने सम्बोधित किया।मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। राजेश कुमार "राजू" की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।