अपराध के खबरें

समान काम - समान वेतन, शिक्षकों का हक है, समान काम का सामान वेतन ना मिलना शिक्षकों के स्वाभिमान पर कुठाराघात : राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन


राजेश कुमार वर्मा 

 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 22 फरवरी,20 ) । बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले प्रखंड संसाधन केंद्र ताजपुर पर शिक्षकों का हड़ताल आज छठे दिन भी जारी रहा। इस हड़ताल को समर्थन देने समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के नेतृत्व में राजद का एक शिष्टमंडल भी पहुंचा । उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए उनकी मांगों को जायज बताया और कहा कि समान काम समान वेतन आप शिक्षकों का हक है समान काम का सामान वेतन ना मिलना शिक्षकों के स्वाभिमान पर कुठाराघात है। उन्होंने आगामी सत्र में उनकी मांगों को सदन में उठने का भरोसा भी दिया और कहा कि सरकार अगर अपने तानाशाही रवैया से बाज नहीं आती तो राजद भी अपने दल के स्तर से शिक्षकों के मांगों के समर्थन में आंदोलन करेगी वहीं प्रखंड राजद अध्यक्ष अहमद राजा उर्फ मिंटू बाबू ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए हुए कहा की मुख्यमंंत्री जी को सहानुभूति पूर्वक विचार कर शिक्षकों को स्थाई कर्मी का दर्जा देना चाहिए ताकि वह अपने भविष्य को लेकर सुनिश्चित हो सके। सरकार को शिक्षकों का शोषण बंद करना करना चाहिए। इस अवसर पर जिला राजद उपाध्यक्ष मोoअरमान सादरी, राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, मोo नुरुजोहा आफो, नवीन कुमार,दिलदार हुसैन, मोo कुर्बान, शिक्षक मुन्ना, प्रमिला देवी, शहनाज़ प्रवीण, सब्बीर आलम, अशोक पासवान, जावेद, शाहिद, रेखा कुमारी, रिज़वान, जयप्रकाश मल्लिक आदि उपस्थित रहे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live