अपराध के खबरें

पियवा हिन्दुस्तानी की शूटिंग समाप्त


अनूप नारायण सिंह 

पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । नेहा श्री इंटरटेनमेंट इन एसोसिएशन विथ आरसीएम म्यूजिक के बैनर तले बन बन रही भोजपुरी फिल्म पियवा हिन्दुस्तानी की शूटिंग जयपुर के विभिन्न रमणीय स्थलों पर करके पूरी कर ली गई है फिल्म के निर्माता नेहा श्री व राकेश कुमार हैं। निर्देशक रितेश ठाकुर हैं। लेखक के मनोज हैं। संगीतकार मनोज आर्यन हैं। छायांकन अल्तमस इनायत अली, नृत्य रिक्की गुप्ता, मारधाड़ दिनेश यादव का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में नवोदित अवधेश प्रेमी और मिट्ठू मार्शल हैं। नायिका तनु श्री, मेन विलेन मनोज टाईगर,यंग विलेन अशी तिवारी, माँ के किरदार में शकीला मजीद, पिता के किरदार में जयप्रकाश सिंह हैं।गौरतलब है कि अभिनेत्री से निर्मात्री बनी नेहा श्री बैक टू बैक फिल्मों के निर्माण में व्यस्त हैं और साथ ही साथ प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका भी दे रही हैं। उनकी निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म पियवा हिन्दुस्तानी से गायक से नायक बनने की परंपरा को आगे बढ़ा रहे लोकप्रिय गायक अवधेश प्रेमी बतौर हीरो रुपहले परदे पर धमाल मचाने वाले हैं। उनके साथ मिट्ठू मार्शल और नायिका तनु श्री भी खूब धमाल करेंगे। यह फिल्म दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट करने वाली है। अनूप नारायण सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live