अपराध के खबरें

कई पंचायतों में चल रही हर घर नलजल योजना, पक्की गली नली योजना का डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने किया औचक निरीक्षण

विमल किशोर सिंह 

 ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय सीतामढ़ी)सीतामढ़ी:सीतामढ़ी के विभिन्न पंचायतों में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने चल रही योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कई वार्डों में जाकर योजना का फीडबैक भी लिया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि कुछ वार्डों के घरों में जल की आपूर्ति नियमित नही है तो कुछ वार्डों में घरों में नल तो लगाया गया है परन्तु अभी तक जल की आपूर्ति नही है. डुमरा प्रखंड के परोहा पंचायत के वार्ड नंबर दस में डीएम जब अपने अधिकारियों के साथ पहूंची तो सीधे लक्ष्मण राय के घर पहुंची. पता चला कि सभी घरों में नल का कनेक्शन तो हो गया है परन्तु अभी तक जलापूर्ति शुरू नही हुआ है. वार्ड नं 15 में भी योजना अंतर्गत जलापूर्ति नियमित नही करने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा डीएम से की गई. डीएम ने संबंधित वार्ड सदस्य को बुलाकर फटकार लगाते हुए कहा कि अविलंब नियमित रूप से जलापूर्ति शुरू करें।उन्होंने उपस्थित पंचायती राज पदाधिकारी को इसकी मोनेटरिंग करने निर्देश दिया।डीएम ने 15 मार्च तक हर घर नल का जल एवं पक्की गली नली योजना को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने वार्ड नं 15 में छोटे पोखर के जिर्णोद्धार का भी निर्देश दिया. डुमरा के मुरादपुर पंचायत में भी अनियमित जलापूर्ति की शिकायत प्राप्त हुई. डीएम ने मझौलिया प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया . गौरतलब हो कि उक्त विद्यालय में 15 फरवरी के बाद बच्चों की उपस्थिति बनी ही नहीं थी. उन्होंने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया. मिश्रौलिया पंचायत के वार्ड नं चार पहुंचकर उन्होंने पंचायती राज पदाधिकारी को नल जल योजना की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया, वहीं बंद पड़े चापाकल को अविलंब चालू करने एवं कुआं का जिर्णोद्धार करने का निर्देश पीएचडी को दिया. उन्होंने वहां आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 248 का भी निरीक्षण किया, जहां सेविका वीणा कुमारी अनुपस्थित पाई गई.डीएम ने नानपुर प्रखंड, अंचल कार्यालय सहित कई कार्यालयों का भी औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पंजियों के संधारण में कमी को लेकर सीओ नानपुर को फटकार भी लगाई. दाखिल खारिज में लंबित मामलों को लेकर भी डीएम काफी नाराज दिखीं .
डीएम ने अंचल कार्यालय के लिपिक प्रकाश झा का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. गौरतलब हो कि प्रकाश झा की प्रतिनियुक्ति बैरगनिया प्रखंड में थी, परन्तु विरमित होने के बाद भी अभी तक अंचल कार्यालय में योगदान नहीं दिया है. डीएम ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आए आम जनों से मिलकर उनकी समस्याओं का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया. निरीक्षण के दौरान एलियों सुमन कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को स्पष्टीकरण करने का भी निर्देश दिया.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live