सिवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 फरवरी,20 ) । लौह माता पूर्व विधायिका जगमातो देवी के जयंती के अवसर पर उनके गांव में जदयू नेता श्री अजय सिंह ने श्री ओम कुमार सिंह को अंगवस्त्र ( शाल) प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मा ० मंत्री बिहार सरकार, श्री नीरज कुमार जी एवं सिवान के मा ० सांसद श्रीमती कविता सिंह, विश्व सनातन सांसद के अध्यक्ष डॉक्टर विजय राज सिंह, भाजपा नेता श्री शैलेश सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर ओम कुमार सिंह ने कहा है कि माता जग माता देवी हमारी आदर्श हैं उन्होंने पारिवारिक और सामाजिक स्तर पर इस क्रांति का सूत्रपात किया है उसे आगे बढ़ाने की दिशा में कारगर प्रयास किया जाएगा सबका साथ सबका विश्वास के साथ जनसेवा की भावना से ओतप्रोत होकर लोगों की सेवा के प्रति तत्पर होना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है । अनूप नारायण सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।