समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 मार्च, 20 ) । समस्तीपुर जिले के खानपुर उत्तरी भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक आज खानपुर प्रखंड क्षेत्र के गाहर पूर्वी पंचायत के राम जानकी ठाकुरवाड़ी परिसर में हुई।जिसका शुभारंभ मंडल अध्यक्ष अशोक झा ने किया। उक्त बैठक में कई राजनीतिक प्रस्ताव एवं आने वाले विधानसभा चुनाव से जुड़े अभियान को लेकर चर्चा की गई। उक्त बैठक का शुभारंभ करते हुए भाजपा खानपुर उत्तरी मंडल अध्यक्ष अशोक झा ने उपस्थित पार्टी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव अभियान को गंभीरता से लेते हुए अभी से ही कमर कस कर इस अभियान को लोकपर्व के रूप में मनाने के लिए जुट जाने की अपील भी की। उन्होंने पार्टी के नेताओं से अपने गांव मोहल्लों एवं पंचायतों में सदभाव एकता अभियान को बेहतर ढंग से संचालित किए जाने को लेकर कार्यकर्ता को टिप्स भी दिए। खानपुर उत्तरी भाजपा मंडल प्रवक्ता मनीष कुमार झा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अपने क्षेत्र में सद्भावना कायम रखने के बारे में बतायाऔर विपक्षियों की समाज के माहौल खराब करने की साजिश को नाकाम करने के लिए सजग रहने के लिए भी सतर्क किया।भाजपा प्रवक्ता ने अपने संबोधन में खानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की लचर व्यवस्था एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य भवन में स्थांतरित करने के लिए उचित कार्रवाई की मांग जिला अध्यक्ष से किया। खानपुर उतरी भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक झा ने किया। इस अवसर पर पार्टी नेता संजीव सिंह, धीरज राम, प्रमोद पोद्दार, पैक्स अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार झा, लालबाबू सहनी, शिव शंकर चौधरी आदि उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित मनीष कुमार झा की संप्रेषण रिपोर्ट।