मधुबनी जिला के मधवापुर प्रखंड के बिशनपुर पंचायत में 'आब भेल बिहान नवयुवक समिति', बिशनपुर द्वारा आयोजित "स्वच्छ बेटियाँ, स्वच्छ समाज" एवं निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन वितरण, पॉलिथीन मुक्त पंचायत, दहेज-प्रथा व वृक्षारोपण जैसे सामाजिक कार्यक्रम का मधुबनी विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने उद्घाटन किया और जनसमूह को सम्बोधित किया।
उन्होंने कहा कि बेटियों के बिना नए भारत क्या किसी भी जमाने की परिकल्पना नही की जा सकती है। बेटी है तो ही भविष्य है। उन्होंने इस कार्यक्रम आयोजन की जमकर सराहना की ओर कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से हमारी समाज की बहु-बेटियों का मनोबल बढ़ेगा और वो गंदे कपड़े से होने वाले भयानक बीमारियों से सैनिटरी नैपकिन का प्रयोग कर बच सकते हैं।
वहीं, दहेजप्रथा के बारे में कहा कि ये कुरीति है, हमारे समाज के लिए अभिशाप है। हालांकि अब इसका लेन-देन कम हुआ है, परंतु पूरी तरीके से अभी खत्म नही हुआ है। हमे ओर जागरूक होने की आवश्यकता है इसके प्रति।वहीं, वृक्षारोपण के बारे में बताया कि आज प्रदूषण अपने अधिकतम स्तर पर है। अचानक से कभी बारिश, तो कभी कड़ी धूप तो कभी अधिक ठंड जैसा मौसम हो जाता है। इसलिए हम सभी को अपने जीवन मे अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए, ताकि वो वातावरण को शुद्ध और समृद्ध बना सके। वहीं, पॉलीथिन के बारे में कहा कि इसको हमारे राज्य में बंद कर दिया गया है, पर फिर भी कुछ लोग आदतवश या कुछ फायदे के कारण इसका प्रयोग/उपयोग कर रहे हैं। इसके उपयोग से हमें बचना चाहिए, क्योंकि ये नष्ट नही होता है, और पर्यावरण को अधिक हानि पहुंचाता है।इस मौके पर मधवापुर प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रतिहस्त, पूर्व जिला भाजपा महामंत्री अजय भगत, योगेन्द्र कुमार, मुकेश पासवान, समाजसेवी मुकेश पंजियार एवं सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।