मिथिला हिन्दी न्यूज
राजनीतिज्ञों के कुचक्र के कारण पुरे दुनियॉ का सबसे बड़ा शिक्षित बेरोजगार वर्ग भारत के सवर्ण समाज में पैदा हो गया है : भासकपा
पटना/दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 फरवरी,20 ) । भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी के राष्ट्रीय नेता अभिषेक कुमार ने कहा की आजादी से लेकर आज तक के पिछले सत्तर वर्षों में देशभर के तमाम राजनीतिक दल मिलकर अपने अपने सरकारों के माध्यम से देशभर के साढ़े चौंतिस करोड़ सवर्णों के उपर जातिय कानून व योजनाओं के माध्यम से अन्याय व भेदभाव करती चली आ रही है । देश के परम राष्ट्रभक्त सवर्ण समाज को सवर्ण विनाशक जातिय कानून व योजनाओं के द्वारा जबरन कमजोर गरीब लाचार बेरोजगार फटेहाल आवासविहीन भूमिहीन और उच्च शिक्षाविहीन बनाती चली जा रही है । जिसके कारण आज पुरे दुनियॉ का सबसे बड़ा शिक्षित बेरोजगार वर्ग भारत के सवर्ण समाज में पैदा हो गया है । देशभर का सवर्ण पिछले सत्तर वर्षों में बहुत तेजी से गरीब फटेहाल भी बने हैं । आज जीवन जीने की मजबूरी के चलते भारत का सबसे बड़ा कर्जा लेने वाला सवर्ण समाज बन गया है । शिक्षा स्वरोजगार रोजगार व्यापार उद्योग आवास शादी विवाह एवं श्राध आदि मामले में खुद को साबित करने के लिए देशभर का सवर्ण केवल भरोसे चल रहा है । जबकि वहीं दुसरे वर्ग को इन तमाम मामलों के लिए सरकारी सहायता वाली कई प्रकार की योजनाओं को केन्द्र व राज्यों की सरकारों द्वारा अनवरत चलाया जा रहा है । ऐसे में ज्वलंत सवाल यह उठता है की जब संविधान के बारे मे ढ़ोल पीटा जाता है की भारतीय संविधान सबको बराबरी का अधिकार देता है तो फिर देशभर के सवर्णों को सभी समाजिक व जातिय विकास की योजनाओं से अलग कैसे कर दिया जा रहा है . ?? दरअसल यह यक्ष प्रश्न है ! जिसका जबाब हम फॉड़कर इन तमाम राजनीतिक पार्टी व सरकारों से ले लेने को अब तैयार हो गए हैं ।
भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी के राष्ट्रीय नेता अभिषेक कुमार ने आगे कहा की देशभर के सवर्णों को कूचल कर राजनीतिक करने वाले को अब हम मुंहतोड़ जबाब देंगें । देशभर का सवर्ण पिछले सत्तर वर्षों से बहुत सरकारी जूल्म व अन्याय झेल लिया । हमारी पार्टी ऐसे सरकारी व राजनीतिक अन्याय को जड़ मूल से खत्म करने के जूनून के साथ गरीब गरीब एक समान की नीतियों को लेकर देशव्यापी राजनीतिक अभियान चलाएगी । देशभर मे सभी जाति वर्ग के लिए केवल एक प्रकार की योजनाऐं होनी चाहिए । जो कानून व योजना दलितों आदिनासीओं के हों नही कानून व योजना देशभर के सवर्णों के लिए नही बनना संविधान की मूल भावना का सरासर अनादर है । जिस कमी और खाई को भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी सदा सदैव के लिए देशभर मे खत्म करवाने हेतू मजबूती से चल पड़ी है । चंदन कुमार मिश्रा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।