समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 फरवरी, 20 ) । जिले के ताजपुर में हुए डबल मर्डर से डरे-सहमे प्रखंडवासियों को मात्र एक दिन बाद बाजार क्षेत्र के नीम चौक स्थित चौधरी ज्वेलर्स में चोरी कर चोरों ने दिया एक और सदमा । इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया की 26 जनवरी को रजवा के लालबाबू राय पहलवान एवं रहीमाबाद के जूल नूरेन की अपराधियों ने हत्या कर दी थी । प्रखंड क्षेत्र में इसे लेकर भारी पुलिस बल तैनात की गई थी बावजूद इसके बाजार क्षेत्र के नीम चौक स्थित चौधरी ज्वेलर्स में चोरों ने चोरी कर आमजन के साथ पुलिस को भी सकते में डाल दिया । लगातार घट रही घटना से प्रखंडवासी सदमे में हैं । भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति प्रखंड क्षेत्र में काफी बदतर है. प्रखंड के हर चौक चौराहे पर पुलिस के संरक्षण में शराब बेचबाया जाता है। निर्दोष पर कार्रवाई की जाती है जबकि अपराधियों को शह दिया जाता है । इस वजह से अपराधियों को पुलिस का एकबाल खत्म हो गया है. कभी भी और कहीं भी अचानक फायरिंग, हत्या आदि की घटना सरेआम घट जाती है। क्षेत्र के लोग डर से घर से बाहर निकलना नहीं चाहते जबकि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है । ऐसी स्थिति में उन्होंने कहा कि अपराधियों को गिरफ्तार कर कानून- व्यवस्था की स्थिति को अविलंब सुधारा नहीं जाता है तो भाकपा माले जनता को साथ लेकर जन आंदोलन शुरू करेगी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।