अपराध के खबरें

के सी सी प्रीमीयर लीग ने क्रिकेट मैच का आयोजन किया

पी के साहवाल की रिपोर्ट 

सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 फरवरी,20 ) । सीवान - गोरेयाकोठी पंचपकड़िया स्थित मध्य विधालय के मैदान में के सी सी प्रीमीयर लीग के बैनर तले क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया । उक्त मैच में डुमरा, डुमरा संजीत 11, कपीया,महाराजगंज,सारेया,नोनियाटोला,मेघवार,लधी कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया । वहीं मैच काफी रोमांचकारी और उतार चढ़ाव से भरा रहा ।
इससे पहले मैच का उद्घाटन तारकनाथ प्रसाद ने किया । जबकि मैच के मुख्य अथिति विपिन कुशवाहा थे। वहीं रेफरी की भूमिका पुनीत कुमार मौर्य और परमानन्द कुमार ने निभाई । उक्त मैच 6 - 6 ऑभर का हुआ और एक टीम से नौं - नौं खिलाड़ियो ने खेला और काफी उम्दा खेल का प्रदर्शन किया गया । वहीं फाइनल मैच संजीत 11 डुमरा और लधी बाजार के साथ खेला गया ।जिसमें पहले बैटिंग करते हुए संजीत 11 डुमरा ने 6 ऑवर में 58 रन बनाए । वही लधी बाजार 40 रन पर ऑल आउट हो गया । मैच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डुमरा संजीत 11की टीम, जबकि दुसरा स्थान लधी बाजार की टीम ने प्राप्त किया ।वहीं मैन ऑफ द सिरीज आजाद कुमार को दिया गया । वहीं बेस्ट बॉलर लदन कुमार डुमरा, इरफान कुमार डुमरा, मैन ऑफ द मैच से नवाजे गये । सभी मैच विजेता को 5000 रू० नगद पारितोषिक इनाम भी दिया गया । इस अवसर पर ध्रुव लाल प्रसाद, प्रमोद कुमार साहवाल, रजनीश कुमार, उपेन्द्र कुमार, रवि भूषण कुमार, श्याम बाबु, मुन्नु जी, असगर मिया, सन्नी सिन्हा, राजकिशोर प्रसाद, सुनैना देवी, समेत हजारों की संख्या मे दर्शकों के साथ ही ग्रामीणों ने मैच का लुफ्त उठाया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित राजीव रंजन कुमार की संप्रेषण पी० के ० साहवाल की रिपोर्ट ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live