विमल किशोर सिंह
( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय सीतामढ़ी)सीतामढ़ी/मेजरगंज प्रखंड क्षेत्र के डुमरी कला गांव निवासी नवीन सिंह का पुत्र बिहार रेजिमेंट में कार्यरत आर्मी के जवान सुशील कुमार सिंह श्रीनगर में बर्फबारी से शहीद हो गए।मौत की खबर बिहार रेजिमेंट के कर्नल ने फोन पर दी थी.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीनगर में गुरुवार को हुई बर्फबारी के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई थी. इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई. सुशील का पटना एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव डुमरी कला लाया गया है. परिजनों ने बताया कि सुशील 2015 में जालंधर में आर्मी की नौकरी ज्वाइन की थी. इसके बाद चार फरवरी को जालंधर से श्रीनगर में ट्रांसफर किया गया था. श्रीनगर जाने से पहले मिली 15 दिन की छुट्टी में अपने परिवार से मिलने जनवरी माह में घर आये थे. वहीं 6 फरवरी को श्रीनगर के लिए सुशील अपने परिवार वालों से विदा हुए थे. लेकिन किसे पता था कि कभी अब कभी लौट कर नही आएंगे.
सुशील की शादी महज नौ माह पहले 20 मई 2019 को हुई थी. घटना की सूचना पर शहीद के घर पर सीओ चंदन कुमार, थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद यादव, सहित कई पुलिस अधिकारी जानकारी लेने पहुंचे थे. ईधर घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं रीगा विधायक अमित कुमार "टुन्ना",विधान पार्षद देवेश चन्द्र ठाकुर,सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिन्टू सहित अन्य गणमान्य नागरिक उनके घर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे .पटना एयरपोर्ट पर बेलसंड विधायक प्रतिनिधि सह सीतामढ़ी जदयू जिलाध्यक्ष राणा रंधीर सिंह चौहान ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उधर पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है. सुशील अमर रहे के नारे के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.