समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 23 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडल के स्थापना दिवस पर शहीद भगत सिंह के प्रतिमा का अनावरण किया गया ।
पटोरी अनुमंडल के स्थापना दिवस पर शहीद भगत सिंहजी के प्रतिमा का अनावरण सांसद सह केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद रॉय ने किया।
समस्तीपुर जिला स्थित पटोरी में शाहपुर पटोरी अनुमंडल स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह के प्रतिमा का अनावरण करने से पूर्व सबसे पहले जिला सभागार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर के साथ जिला में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किये और समाधान के लिए संबधित अधिकारो को भी दिशा निर्देश दिए। उसके बाद पटोरी के लिए रवाना हुए और बड़े हर्षो उल्लास से पटोरी का स्थापना दिवस मनाया गया और शहीद भगत सिंह जी के प्रतिमा का भी अनावरण किया गया।
मौके पर मोरवा विधायक निषाद,भाजपा जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ,जिला परिषद अध्यक्ष प्रेम लाता और सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।