पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 फरवरी,20 ) ।
पटोरी प्रखंड मुख्यालय पर नियोजित शिक्षकों द्वारा जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के 11वें दिन अनिश्चित कालीन हड़ताल के समर्थन में पहुंचे विकासशील इन्सान पार्टी के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अर्जुन सहनी । इन्होंने ने कहा वर्तमान बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है । एक ही छत के नीचे एक शिक्षक गणित पढाए तो उसका अलग वेतन और एक शिक्षक हिन्दी या कोई अन्य. विषय पढ़ाए तो उसका अलग वेतन ये कहॉ का न्याय है मुख्य मंत्री जी, बिहार के सभी सरकारी विद्यालयों मे पठन पाठन कार्य भी बंद है आप जल्द शिक्षकों के मॉग को पूरा करें । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।