अपराध के खबरें

मेहंदार महोत्सव में सिवान के लाफिंग बुद्धा ने सभी को जमकर हंसाया


राजीव रंजन कुमार 

सिवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21 फरवरी,20 ) । आयोजित मेहदार महोत्सव 2020 में सिवान जिले के इंडियन लॉफिंग बुद्धा उर्फ नागेश्वर दास ने आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह में सबको खूब हँसाया और वही हँसी के तमाम फायदे बताते हुए नागेश्वर दास ने बताया कि ना हँस कभी किसी पे ना सता कभी किसी को ना जाने कल को तेरा क्या हाल हो यहां पर।
वही आगे लॉफिंगबुद्धा ने कहा की हम सब कभी भी किसी के कमियों पर ना हँसे और कभी भी किसी को ठेस पहुँचाकर ना हँसे और हमेशा स्वछन्द रूप से हँसे तभी सकारात्मक सोच की प्रविर्ती विकसित होगी आपके और हमारे अंदर।
वही मौके पर उपस्थित नागेश्वर दास ने एक सामाजिक गीत गाकर उपस्थित दर्शकों के बीच जबरदस्त समा भी बांधा जिसके बोल थे..बात क्या है आदमी से जल रहा है आदमी..
एक ही के नूर से पैदा हुआ है आदमी।
इस अवसर पर सीनियर डिप्टी कलेक्टर
प्रियंका जी भानु जी वही अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी ने सिवान के लॉफिंगबुद्धा को सम्मानित भी किया इस मौके पर।
इस दौरान सिवान जिले की सांसद कविता सिंह सांसद पति अजय सिंह सहित फिल्म जगत के मशहूर कामेडियन जूनियर देवानन्द चर्चित गायिका तृप्ति साख्या इत्यादि सभी प्रमुख हस्तियां इस कायर्क्रम में शामिल रहे इस दौरान लॉफिंगबुद्धा नागेश्वर दास के द्वारा गाया हुआ एक हिंदी देशभक्ति वीडियो एलबम मैं भारत हूँ - हम सैनिक रखवाले उपस्थित सभी लोगों को भी दिखाया गया। राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live