अपराध के खबरें

इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी और विधि व्यवस्था को लेकर एसडीओ ने की बैठक

पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार 
3 फरवरी से आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी व विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ शंकर शरण ओमी ने शनिवार को बैठक बुलाई। बैठक में 13 फरवरी तक के परीक्षा केंद्रों पर होनेवाली परीक्षा स्वच्छ वातावरण में कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने, छात्र-छात्राओं के अनुरूप आसन व्यवस्था हेतु उपस्कर एवं सुरक्षा के व्यापक प्रबंध आदि व्यवस्था पर विमर्श किया गया। एसडीओ शंकर शरण ओमी ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसमें परीक्षा संचालन में जुड़े केंद्राधीक्षकों, कर्मियों एवं पदाधिकारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है कि स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराना सुनिश्चित करें। इस बाबत उड़नदस्ता दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के अतिरिक्त पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों को निदेशित किया कि दोनों ही पालियों में संपन्न परीक्षा की वीडियो ग्राफी कराना सुनिश्चित करें साथ ही सीसीटीवी कैमरे से गतिविधियों पर नजर रखने व केंद्र पर बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता बनाये रखने को निर्देश दिया गया। परीक्षा के लिए बने छह केन्द्रो में संतजेविर्यस स्कूल, मध्य विद्यालय दुल्लीपट्टी,माउंटकारमेल स्कूल,पल्स टू हाई स्कूल,डॉनबॉस्को स्कूल,रूगटा बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाया गया है।इस अवसर पर डीएसपी सुमित कुमार,बीईओ पुनम राजीव,ईओ अमित कुमार, अपर थानेदार एसएन सारंग ,केन्द्राधीक्षक मो. नसिल्लाह,मो. असलम,राम उदगार मंडल,रैयाज अहमद,बीरेंद्र कुमार,अजय कुमार समेत संबंधित कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live