नई दिल्ली,भारत/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज टीम 23 फरवरी,20 ) ।
सामाजिक क्रियाकलापों से जुड़ी सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर सामाजिक कार्य करने के लिए सोसायटी फॉर यूथ डेवलपमेंट के द्वारा मेमोन्टो के साथ ही प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया । समस्तीपुर जिले में सामाजिक क्रियाकलापों से जुड़ी सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर सामाजिक कार्य करने के लिए सोसायटी फॉर यूथ डेवलपमेंट के द्वारा दिल्ली में गांधी शांति प्रतिष्ठान के सभागार में सम्मानित किया गया । सम्मान प्राप्त करने वाले में एनजीओ संघ बिहार सह प्रगतिआदर्श सेवा केंद्र के संस्थापक सचिव संजय कुमार बबलू दीदी जी फाउंडेशन पटना की संस्थापक राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित समाज सेविका डॉ नम्रता आनंद संजना, संकल्प फाउंडेशन मधुबनी की युवा सचिव संजू शर्मा, आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा, सफलता की सचिव लक्ष्मी कुशवाहा शामिल है । बताते चलें कि यह सभी हस्तियों ने समस्तीपुर जिले के अंदर शिक्षा स्वरोजगार और पर्यावरण के क्षेत्र में समाज को जहां एक तरफ जागृत किया है वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्तर पर देश के विभिन्न जगहों पर जाकर समाज के लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है । इस सम्मान समारोह में देश के विभिन्न राज्यो से 42 प्रतिभागियों को मोमेन्टो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने पर समस्तीपुर जिला के राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के कई सारे लोगों ने सभी को बधाई दिया है और कहा है समस्तीपुर में सबों का कार्य सराहनीय है इस सम्मान समारोह में दिल्ली के मनोज कुमार झा सागर देहलवी इमराना एडवोकेट आदिल सरफरोश आदि अतिथि के रूप में शामिल थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।