पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
मधुबनी जिला के जयनगर शहर के सैकड़ों युवा एकत्रित होकर पुलवामा में 14फरवरी 2019 को आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को युवाओं ने दीप जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि मोर्निंग वाक ग्रुप के युवाओं के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।जयनगर क्षेत्र के सैकड़ों युवा ने भारत -नेपाल सीमा के तट पर स्थित ब्लडीहा गॉव में एकत्रित होकर शहीदों की याद में दीपक जलाकर ,मौन रहकर व इन्कलाब जिंदाबाद आदि के नारे लगाकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजली दी ।साथ ही मोर्निंग वाक ग्रुप के युवाओं ने संदेश दिया कि जो वीर हमारी रक्षा में शहीद होते है, हमारे देश की एकता व अखंडता के लिए अपनी जान न्योछावर कर देते है ऐसे अमर शहीदों के परिवारजन को सम्मान की दृष्टि से देखना व उनकी यथासंभव सहायता करना हम सभी भारतवासियों का प्रथम कर्तव्य है।इस अवसर पर सुमित राउत,हिरेन पासवान,बबलू गुप्ता(पूर्व सैनिक)दीपक सिंह, संतोष कुमार ,मनीष कुमार रोहिता,प्रिंस कुमार यादव,पुरुषोत्तम कुमार यादव,प्रशांत झा,अरुण यादव,अरूण झुनझुनवाला,लक्ष्मण यादव,विवेक ठाकुर,सुमन कुमार, धीरज साह,अशोक कुमार, दिनेश यादव,रवि गुप्ता,नबल किशोर कुमार,मोहम्मद लालू, अमित कुमार रोहिता, अजीत कुमार रोहिता,ललित कुमार रोहिता,छोटू, सचिता यादव,अमित कुमार, रंजन कुमार ,मोहम्मद लुमान,बलराम कुमार, कृष्णा कुमार, पप्पू कुमार पूर्वे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।