समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 22 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिला के मुफ्फसिल थाना पुलिस ने रामपुर दुधपुरा से लोडेड पिस्टल के साथ शुक्रवार को एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्टल, 02 गोली, 01 मोबाइल बरामद भी बरामद किया गया। वहीं गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस द्वारा पुछताछ किऐ जाने पर अपने दो साथी अपराधियों का नाम बताया है। उक्त अपराधी प्रेम कमल उर्फ चंदू पे0 सुरेंद्र तिवारी और दूसरा सूरज राय पे0 विशुनदेव राय धर्मपुर दोनों थाना मुफ्फसिल जिला समस्तीपुर के निवासी बताया जाता है। वहीं गिरफ्तार अपराधी अनमोल ने बताया कि समर नामक व्यक्ति ग्राम धर्मपुर थाना समस्तीपुर से हथियार खरीद कर बिक्री करते है। जो की पूर्व में बैंक लूटकांड में जेल भी जा चुका है। पूछताछ में अपराधियों को हथियार सप्लाई पूर्व में किये जाने की बातें भी बताया गया है। इस संबंध में जिला पुलिस को साक्ष्य भी प्राप्त हुई है । जिसकी पुष्टि मुफ्फस्सिल थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में वर्तमान सदर पुलिस उपाधीक्षक प्रीतिश कुमार ने की है। उन्होंने बताया की इसके अपराधी साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जब पुलिस ने अपराधियो की घर की तलाशी लिया तो सभी के सभी अपराधी घर से फरार मिला। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी जारी है । उक्त मौके पर सदर पुलिस उपाधीक्षक प्रीतिश कुमार के साथ ही मुफ्फसिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य सहित सहायक अवर निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी सहित दर्जनों सिपाही मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्टिंग को राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।