समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 फरवरी,20 ) । बिहार के शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिये केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार नित्यानन्द राय को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉ० मिथिलेश कुमार ने सात सूत्री मांग-पत्र दिया । बिहार के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विभिन्न शिक्षक संगठन लम्बे समय से संघर्षशील रहे हैं। इसी क्रम में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु विभिन्न मौकों पर ज्ञापन, धरना एवं प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम भी हुए हैं। किंतु यह अत्यंत खेद का विषय है कि अब तक शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका है। बिहार के कई संगठनों को मिलाकर बने बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा,इस ज्ञापन के माध्यम से अपने निम्न मांगों को शीघ्रताशीघ्र पूरा करने का मांग करता है जैसे कि नियमित शिक्षकों के समान वेतन, राज्य कर्मी का दर्जा तथा सेवा शर्त लागू किया जाए । इसके साथ ही पुरानी पेंशन योजना लागू करने,नियमित शिक्षकों के आश्रितों को नियोजन तिथि से सहायक शिक्षक का दर्जा देते हुए एरियर का लाभ देने। इसके लिए दिनांक- 01 जुलाई 2006 की बाध्यता को समाप्त करने इत्यादि के साथ ही शिक्षिकाओं को 180 दिन का मातृत्व-अवकाश, 730 दिन का शिशु - देखभाल अवकाश तथा शिक्षकों को 30 दिनों का पितृत्व अवकाश का लाभ देने
के साथ ही 31 मार्च 2015 के बाद मृत नियोजित शिक्षकों के आश्रितों को शिक्षक के पद पर नियुक्ति करने के साथ साथ शिक्षकों की सेवानिवृत्ति 65 वर्ष करने के अलावे कर्मचारी भविष्य निधि एवं कर्मचारी राज्य बीमा निगम का लाभ देने की मांग प्रमुख हैं । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के उपरोक्त मांगो पर माननीय केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार ने कहाँ की - मैं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से चर्चा कर शिक्षकों के मांगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह करूँगा। विदित हो कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 28 फरवरी 2020 से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से जुड़े प्राथमिक, मध्य,माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक हड़ताल पर रहेंगे। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा में शामिल हैं।इस मोर्चा में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ, बिहार राज्य शिक्षक महासंघ, बिहार अनुकम्पा शिक्षक संघ सहित कई संघ शामिल है।अपने मांगो पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, से जुड़े शिक्षक,बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में 17 फरवरी से 24 फरवरी तक मैट्रिक परीक्षा में वीक्षक का कार्य काली पट्टी लगाकर कर रहे है। 22 फरवरी को जिला मुख्यालय पर आक्रोश मार्च, 25 से 27 फरवरी तक पूर्ण कार्य बहिष्कार एवं 28 फरवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे।
मांग-पत्र का ज्ञापन देने में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष डॉ० मिथिलेश कुमार, उपाध्यक्ष श्री संतोष कुमार सुमन,मंत्री श्री प्रवीण कुमार'वत्स', नवो चौधरी, शशि कुमार, विवेक विशाल आदि शिक्षक उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी डॉ० मिथिलेश कुमार, ज़िला अध्यक्ष, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, समस्तीपुर के द्वारा पत्रकारों को दिया गया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।