अपराध के खबरें

सड़क दुर्घटना में हुऐ मानपुरा निवासी रौशन की मौत के बाद पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे भीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष अभय सिंह, मृतक दलित के परिवार को दिया आर्थिक मदद


राजेश कुमार राजू 

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 फरवरी,20 ) ।
सड़क दुर्घटना में हुऐ मानपुरा निवासी रौशन की मौत के बाद पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे भीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष अभय सिंह, मृतक दलित के परिवार को दिया आर्थिक मदद। समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंडान्तर्गत एन०एच० बंगरा थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव निवासी मृतक रौशन कुमार(16)वर्षीय के परिवार से बुधवार को रामापुर महेशपुर पंचायत के मुखिया बिनोद राय व भीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, परिजनों से मिलने पहुंचे । उनलोगों ने मृतक के परिवार को सांत्वना देते हुए मृतक के माता सरिता देवी को पाँच हजार नगद रुपये आर्थिक सहायता प्रदान किया। इसके साथ ही कहा की सरकारी स्तर पर मिलने वाली हर सुविधा दिलाने की ओर अग्रसर रहेंगे । विदित हो कि मृतक रौशन 18 फरवरी,20 की रात्रि में गांव में यज्ञ में लगे मेला देखकर घर लौट रहा था । इसी बीच बोलेरो के चपेट में आ जाने से ताजपुर-महुआ पथ शादीपुर के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। मृतक अनुसूचित जाति के महादलित समुदाय के गरीब परिवार में जन्मे रौशन कुमार(16)वर्षीय अपने माता पिता के एकलौता संतान थे।जो माँ बाप के बुढापे का एक सहारा था। रौशन के मौत के बाद उसके असहाय मॉं गरीब महिला पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा ।वहीं मृतक के बीमार पिता बेटे की मौत से सदमे में पहुंच गए है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live