दीनबन्धु सुरूचि सेवा फाउंडेशन के द्वारा समस्तीपुर स्टेशन पर गरीबों के बीच भोजन, अंग वस्त्र दानकर जन्मदिवस मनाया गया
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 फरवरी,20 ) । बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय की तैलीय चित्र के साथ दीनबन्धु सुरूचि सेवा फाउंडेशन के द्वारा समस्तीपुर स्टेशन पर गरीबों के बीच भोजन अंग वस्त्र दानकर मनाया गया जन्मदिवस । समस्तीपुर जिले में गरीबों के सहायतार्थ संचालित दीनबंधु सुरुचि सेवा फाउंडेशन के द्वारा मंगलवार की रात्रि में गरीबों के बीच डी जी पी गुप्तेस्वर पांडे के तैलीय चित्र पर अपने टीम के सदस्य के जन्मदिवस के अवसर पर टीम के सक्रिय सदस्य राजू यादव का जन्मदिन समस्तीपुर स्टेशन पर गरीबों के बीच अंग वस्त्र के साथ ही भोजन वितरण कर उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया । इस मौके पर अध्यक्ष सात्विक सक्सेना, विक्की जी, रवी राजा, रौशन कुमार सिंह, दीपू जी, सलामत जी, रोहन तनेजा, सत्यजीत मिश्रा, अली इकबाल सहित टीम दीनबंधु के सभी सक्रिय सदस्य मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।