नई दिल्ली, भारत ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 फरवरी,20 ) । दिल्ली चुनाव में जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक हिमांशु कुमार सिंह ने कहा के यह जीत दिल्ली की जनता की जीत है । जिन्होंने BJP की नफरत की राजनीति को सिरे खारीज किया, दिल्ली में केजरीवाल सरकार के द्वारा हुए ऐतिहासिक बदलाव और आम आदमी पार्टी के विकास मॉडल को अपनाया, छात्र युवा संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष आसीफ अली ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा के दिल्ली की जनता ने भारतीय राजनीति इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा कर यह साबित कर दिया के कोई भी पार्टी नफरत फैलाकर जनता को गुमराह नहीं कर सकती, इस जीत ने पूरे देश को एक मैसेज दिया है, देश के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने अपने कामकाज के साथ जनता के बीच गई और विजय प्राप्त की है ।
11 मुख्यमंत्री 200 सांसद व पूरा मंत्रिमंडल वाली भाजपा की स्टार कैंपेनिंग टीम के नेगेटिव पॉलिटिक्स को दिल्ली की जनता ने भली-भांति समझा और भाजपा को दिल्ली से बाहर का रास्ता दिखलाया । उपरोक्त संवाद मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय को दूरभाष के माध्यम उपलब्ध कराया गया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।