राजेश कुमार राजू
मोरवा/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 फरवरी,20 ) । मोरवा प्रखंड के चाको भिण्डी आनंदपुर गांव स्थित हिल टॉप एकेडमी का सातवां स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष जयकृष्ण राय, समाजसेवी रामनंद राय, अवकाश प्राप्त शिक्षक मदन प्रसाद राय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि चरित्र निर्माण का केंद्र विद्यालय से बड़ा कोई दूसरा केंद्र, विद्या से बड़ा धर्म व विद्या से बड़ा ज्ञाननेत्र कोई दूसरा नहीं है।वक्ताओं ने हिल टॉप एकेडमी की शिक्षण व्यवस्था की सराहना करते हुए छात्र- छात्राओं को चरित्र निर्माण पर बल दिया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग नाट्य प्रस्तुति,संगीत व सांस्कृतिक,नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया।समारोह में सफल प्रतिभागियों के बीच आए हुए अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।इस अवसर कई अभिभावकों ने भी अपने -अपने विचार को प्रमुखता से रखा गया। मौके पर सुधीर कुमार राय,हरेन्द्र राय, दिनेश राय,रुपम कुमारी, शोभा कुमारी, सुधीर कुमार, अरबिंद कुमार, सकलदीप राय, राजकुमार राय, सुभाष राय, अभय प्रकाश राय बमबम, ज्योति शंकर राय, डॉक्टर संजीत कुमार, मनीष पांडेय, ज्योति कुमारी, दीपांजलि समेत दर्जनों अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित थे। राजेश कुमार राजू की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।