समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 17 फरवरी,20 ) । बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर आज पूर्व नियोजित अनिश्चित कालीन हड़ताल पूर्णतःसफल रहा l प्रखंडाधिन सभी विद्यालय में ताला लटका रहा l सभी शिक्षक सभी तरह के शैक्षिक व गैर शैक्षिक सभी तरह के कार्यो का बहिष्कार कर प्रखंड संसाधन पर एकत्रित होकर धरना दिया l समान काम का सामान वेतन सहित राज्य कर्मी का दर्जा व सेवा शर्त के मांगों के समर्थन में मांग माने जाने तक अनिश्चित कालीन हड़ताल में डटे रहने का संकल्प व्यक्त किया गया l सरकार की किसी गीदड़ भवकी से डरने वाली नहीं है l जब तक हमारी मांग को पूरा नहीं करती सरकार तब तक हम सरकार के किसी फरमान और धमकाने व डराने से डरने वाली नहीं है l इस अवसर पर मोo शब्बीर आलम, अध्यक्ष, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, अनिल कुमार चौधरी, अध्यक्ष बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, सचिव अशोक पासवान, ,राजीव कुमार, तेजेन्द्र प्रसाद, मुज़फ्फर आलम, राम प्रसाद राम,गीता कुमारी, मंजू, रीना शर्मा, जावेद शाहिद, पूनम कुमारी, सबनम कुमारी, शिव कुमारी, मोo मुन्ना, मनोरंजन कुमार, प्रशांत कुमार, इंद्रपालकुमार, अब्दुल सलाम, देवेंद्र सिंह, इकराम सदरी, मुब्बासिर हुसैन, दिनेश कुमार दिनकर, बरकत अली, माला कुमारी, रिज़वाना परवीन, शाहिना परवीन , मोबारक बेगम, सत्य नारायण पासवान समेत बड़ी संख्या में शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे l समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।