अपराध के खबरें

बजट में मिथिलांचल की उपेक्षा पर कांग्रेस पार्टी की मधुबनी जिला इकाई ने नीतीश कुमार का पुतला फूंका

पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार 


मधुबनी जिला अध्यक्ष शितलाम्बर झा की अध्यक्षता में मधुबनी जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा मिथिलांचल कि केंद्र एवं राज्य के द्वारा बजट में उपेक्षा एवं शिक्षा एवं अत्याचार एवं शिक्षक बर्खास्तगी के खिलाफ प्रतिरोध मार्च एवं पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।केंद्र एवं बिहार सरकार बजट में मिथिलांचल की उपेक्षा का संपूर्ण मिथिलावासी के साथ विश्वासघात किए हैं।इस बजट में मिथिलांचल की बंद पड़ी सकरी चीनी मिल, रैयाम चीनी मिल, लोहट चीनी मिल एवं पंडौल इस्तिथ सुता फैक्ट्री, ग्लूकोज फैक्ट्री एवं मधुबनी खादी एवं हस्तकरघा उद्योग को बंद कर दिया गया है। सभी पुराने लघु कुटीर उद्योग को बंद कर नए उद्योगों को चालू करने की कोई बात नही कही गयी है।
मिथिलांचल को बाढ़ एवं सूखा से निजात दिलाने की कोई व्यवस्था बजट में नहीं की गई है, इसे यहां के लोगों को निराशा हाथ लगी है। बजट में साफ दिखाई दे रहा है, की ये मिथिला विरोधी सरकार है। जिसने मिथिलावासियों की उपेक्षा की है।मिथिलांचल में हर साल बढ़ की विभीषिका होती है, पर इस बजट में भी बाढ़ ओर सुखाड़ पर कोई ध्यान नही दिया गया है।आज नियोजित शिक्षक सभी हड़ताल पर हैं, शिक्षा पूरी तरह चौपट हो चुकी है, पर सरकार बेहरा बन कर इनकी मांगों को अनसुना कर रही है, जिस कारण बिहार का शिक्षा का स्तर दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है। वहीं इससे बिहार के बच्चों का भविष्य भी चौपट हो रहा है।समान काम का सामान वेतन होना ही चाहिए, जो शिक्षकों की मांग जायज भी है। आज इस कारण से मैट्रिक ओर इंटर के कॉपियों का मूल्यांकन कार्य भी बाधित हो रहा है।सरकार लगातार हर स्तर पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों पर दमनात्मक करवाई कर रही है। अपने किये हर वादे से मुकर रही है। यह सरकार गुमराह करने का हर नया तरीका ईजाद कर लोगों को बेवकूफ बना रही है। समय आ गया है कि जनता अब सचेत होकर सरकार की गलत नीतियों का विरोध करे।इस मौके पर ज्योतिरामन झा उर्फ बाबा, संजय कुमार मिश्र, मनोज कुमार मिश्र, गंगाधर पासवान, ऋषिदेव सिंह, शिवनाथ ठाकुर, विनय कुमार, मो० साबिर, मीनू देवी कुशवाहा, अकील अंजुम, सुरेश चंद्र झा रमन, विजय राउत, रामचंद्र साह, मुकेश कुमार झा, आलोक कुमार झा, महेश चौधरी, विश्वनाथ पासवान, सुनील झा, उपेंद्र यादव, मो० शकील अख्तर, मो० चांद, अखिलेशवर झा, विनोद झा, वीरेंद्र झा, आनंद झा, पवन कुमार झा, विदेश झा, शुभचन्द्र झा, विनय कुमार झा, अभय मिश्रा, प्रो० योगेन्द्र झा, ध्रुवलाल महतो, विकास कुमार मंडल, दीपक कुमार मंडक, अंशु कुमार, अजय कुमार एवं अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live