पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 फरवरी,20 ) । भोपाल के एक निजी कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव विदिशा के रहने वाले है। 2018 में ग्वालियर में अपने साले की शादी में उन्होंने गोविंदा के गाने 'मय से मिना से न साकी से' पर डांस किया था। इंटरनेट पर इस वीडियो के वायरल होते ही संजीव श्रीवास्तव 'डब्बू अंकल' बन गए। इस डांस को देश ही नहीं विदेशों में भी जमकर पसंद किया गया था। जिसके चलते वे रातोंरात सितारा बन गए। वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने कुछ विज्ञापनों में भी काम किया। साथ ही साथ बॉलीवुड के कई फिल्मों में भी उन्हें काम करने का मौका मिला । पहली बार राजधानी पटना में प्रख्यात फिजियोथेरेपिस्ट डॉ० राजीव कुमार सिंह के पुत्र आर्यन के जन्म दिवस समारोह में कार्यक्रम में भाग लेने आए थे । जहां पर बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया ने रातों-रात उनकी जिंदगी बदल दी । एक आम आदमी से वे खास आदमी बन गए जगह-जगह उनके शो होने लगे । यह सब किसी सपने के साकार होने से कम न था । उन्होंने कभी सोचा ही नहीं था कि वह भी एक स्टार बन सकते हैं । बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि इंसान के अंदर कई सारी हुनर छुपे हुए होते हैं आज के युग में जिस तरह से सोशल मीडिया सशक्त हुई है हुनर बाजो के हुनर को कोई रोक नहीं सकता पटना में मिले प्रेम स्नेह से अभिभूत डब्बू अंकल ने बताया कि पटना उनका बहुत ही गहरा जुड़ाव रहा है उनके कई सारे दूर के रिश्तेदार यहां से हैं । अपने जीवन के सबसे अनमोल सन उन्होंने बिग बी अमिताभ बच्चन तथा अपने डांस गुरु गोविंदा से मिलना बताया । उन्होने कहा इंसान चाहे कितना ही बड़ा स्टार और सुपरस्टार बन जाए पर एक इंसान बनना ही सबसे बड़ी जीत होती है । अनूप नारायण सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।