समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर के राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज 01 फरवरी 20 को केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किये गए वर्ष 2020-21 का बजट को निराशाजनक करार दिया है l
प्रांतीय राजद नेता व विधायक श्री शाहीन ने बिहार को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘सरकार जुमले देकर सरकार सत्ता में आई. बजट में भी जुमले देकर मोदी सरकार निकल गयी l बिहार के लोगो को उम्मीद थी कि बिहार को विशेष पैकेज मिलेगा. लेकिन ये भी जुमला करार हुआ l’
इस बजट में शिक्षित बेरोजगार युवको और महिलाओ का ध्यान नहीं रखा गया है l यह बजट उम्मीदों पर बिलकुल भी खरा नहीं उतरा l एक तरह से यह बजट मायूस करने वाला ही है l उन्होंने कहा- इंस्पेक्टर राज समाप्त करने का वित्त मंत्री का दावा गलत और मजाक, आईटी के छापे आज कई गुना बढ़े हैं l समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।