बिहार के शिक्षा विभाग ने सभी बिहार के जिलों के जिलाधिकारी को चिट्ठी लिखकर नियोजित शिक्षकों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया जो कि मैट्रिक परीक्षा के दौरान हड़ताल में शामिल हैं. नियोजित शिक्षकों के परीक्षा ड्यूटी नहीं करने पर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए गए हैं जारी निर्देश के मुताबिक बिहार में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल में शामिल वैसे टीचरों की पहचान कर उन्हें बर्खास्त किया जाये. जिनकी ड्यूटी मैट्रिक परीक्षा में लगी हुई है. जबरदस्ती स्कूल बंद करने वालों टीचरों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. वैसे टीचरों को बर्खास्त कर उनकी जगह नई नियुक्ति करने का आदेश भी जारी किया गया है. बता दें कि ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि मैट्रिक की परीक्षा है. ऐसे में नियोजित शिक्षकों ने जो हड़ताल का ऐलान कर दिया है, उससे कहीं न कहीं इस पर बड़ा असर पड़ते दिख सकता है.