राजद के जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे सीएम नीतीश कुमार की हठ धर्मिता करार दिया है ।
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 फरवरी,20 ) । नियोजित शिक्षकों के समान काम के बदले समान वेतन वाली चिर प्रतिक्षित मांग पूरी नहीं होने पर राजद ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है । राजद के जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे सीएम नीतीश कुमार की हठ धर्मिता करार दिया है ।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार शिक्षकों से बंधुआ मजदूरों की तरह काम ले रही है, लेकिन शिक्षकों को उनका हक नहीं मिल रहा है ।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार के भविष्य को पढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने वाले शिक्षकों के लिए नीतीश सरकार के पास धन नहीं है ।
उन्होंने शिक्षकों का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी मांग जायज है जिसे राज्य सरकार को खुद ही सुलझा लेना चाहिए था । राजद प्रवक्ता ने शिक्षकों को समान काम का समान वेतन देने की वकालत करते हुए कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता के लिए समान वेतन देना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन, नियोजित शिक्षकों का मौलिक अधिकार है। कई राज्य अपने संसाधन से ही समान काम समान वेतन दे रही है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि "ये करीब साढ़े तीन लाख शिक्षकों का मामला नहीं है, बल्कि यह साढ़े तीन लाख परिवारों का सवाल है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।