अपराध के खबरें

डॉ० राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण सभागार में प्रखंड स्तरीय विषय आधारित जागरूकता एवं शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया



राजेश कुमार वर्मा 

 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 फरवरी,20 ) । नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय विषय आधारित जागरूकता एवं शिक्षा कार्यक्रम डॉ० राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण सभागार में आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता पूसा प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश रौशन ने किया । वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री महेश्वर हजारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया । वहीं उक्त कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला युवा अधिकारी अमित कुमार कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि जदयू अध्यक्ष रणधीर कुमार, अतिथि मुखिया श्रीमती गीता देवी इत्यादि मौजूद थे । उक्त कार्यक्रम में मंत्री बिहार सरकार को राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पूजा के द्वारा पाग चादर माला पौधा देकर सम्मानित किया गया। वहीं आए हुए तमाम अतिथियों को पौधा और माला देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मंच संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पप्पू कुमार ने किया । उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री महेश्वर हजारी ने पूसा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए हुए युवाओं एवं युवतियों के बीच बिहार सरकार के कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा किया । उन्होंने बताया कि आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा युवाओं को पंख दिया जा रहा है । वही आज युवा अपनी भविष्य संवार रहे हैं । स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता, कुशल युवा कार्यक्रम पर युवाओं को विस्तार से बताया कि आप लोग भी इसका लाभ ले । आज लाखों युवा इसका लाभ ले रहे हैं और अपनी भविष्य सवार रहे हैं । वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश रोशन ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि आज भारत सरकार और बिहार सरकार युवाओं के लिए काफी योजना चला रही है । जिसमें बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत पर भी चर्चा किया । वहीं कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में पूसा कुशल युवा कार्यक्रम से एवं खेल के क्षेत्र से विभिन्न वक्ताओं ने युवाओं को जागरूक किया । उक्त कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री के द्वारा अपने समाज में अच्छे काम करने वाले युवा और युवतियों को मेडल देकर सम्मानित भी किया गया और उनका हौसला बढ़ाया । वहीं जिला युवा अधिकारी ने युवाओं को नेहरू युवा केंद्र पर चर्चा किया । कहा कि नेहरू युवा केंद्र गांव के युवाओं को एक प्लेटफार्म देने का काम करती है, जो युवा 15 से 29 साल के अपने समाज में कुछ अच्छा कर रहे हैं, उसे जिला और स्टेट लेवल से राष्ट्रीय लेवल तक भेजने का काम करती है । इस मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रवि रोशन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, आशा कुमारी, मुकेश कुमार रतन, अंशु कुमारी, निरजेश कुमार, कैलाश साह, संदीप कुमार, रोशन कुमार, सुंदरम कुमारी, पूजा कुमारी, उमेश प्रसाद, राकेश कुमार, आदि मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live