अपराध के खबरें

आशा कार्यकर्ताओं को दी गयी फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम की ट्रेनिंग


• परिवार नियोजन के गर्भनिरोधक साधनों की आपूर्ति व खपत होगी ऑनलाइन

• गड़खा पीएचसी में हुआ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

राजीव रंजन कुमार

छपरा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 फरवरी,20 ) । जहां जिले के गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आशा कार्यकर्ताओं को फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम(एफपीएलएमआईएस) की ट्रेनिंग दी गयी। केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक प्रेमा कुमारी व बीएम प्रशांत कुमार सिंह के द्वारा ट्रेनिंग दी गई। परिवार नियोजन समन्वयक ने बताया कि अब जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक परिवार नियोजन के गर्भ निरोधक साधनों की खपत व आपूर्ति की जानकारी ऑनलाइन की जा रही है। पहले इसका अधतन पेपर या रजिस्टर के माध्यम से किया जाता था। लेकिन अब यह सुविधा ऑनलाइन हो गयी है। इससे जिले से लेकर प्रखंड स्तर पर परिवार नियोजन साधनों की उपलब्धता एवं मांग के विषय में सटीक जानकारी हो सकेगी। परिवार नियोजन में अनमेट नीड एक प्रमुख चुनौती है। एफपीएलएमआईएस की शुरुआत होने से अनमेट नीड में भी वांछित कमी आएगी। साथ ही जिले से लेकर प्रखंड स्तर पर अधिकारीयों को परिवार नियोजन संबंधित साधनों की उपलब्धता से लेकर मांग तक की पूर्ण जानकारी रहेगी। इससे परिवार नियोजन कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन में भी सहयोग मिलेगा।
परिवार नियोजन के गर्भनिरोधक साधनों की आपूर्ति व खपत होगी ऑनलाइन: 
परिवार नियोजन के गर्भनिरोधक साधनों की आपूर्ति व खपत की जानकारी फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम की वेबसाइट पर ऑनलाइन करना है। अगर लैपटॉप नहीं है तो मोबाइल एप के माध्यम से भी साधनों का डिमांड किया जा सकता है। अब किसी भी तरह के साधनों का ऑफलाइन सप्लाई नहीं की जाएगी। ऑनलाइन मांग के बाद साधनों की उपलब्धता जिले स्तर पर हो जाएगी। आपूर्ति के एक सप्ताह के अंदर प्रखंड एवं जिला स्तर पर इसकी सप्लाई हो जाएगी। परिवार नियोजन के गर्भ-निरोधक साधनों का नियमित आपूर्ति जिलास्तर से लेकर उप-स्वास्थ्य केंद्र व आशा तक किया जा जा रहा है। परिवार नियोजन के कार्यों में तेजी लाने के लिए विभाग की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाए गए है। इस मौके पर परिवार नियोजन समन्वयक प्रेमा कुमारी, प्रखंड हेल्थ मैनेजर राकेश कुमार सिंह, केयर इंडिया के बीएम प्रशांत कुमार सिंह मौजूद थे। राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live