विपक्ष के तर्कसंगत बातों व लगातार जारी जनविरोध के आलोक में NRC/NPR को बिहार में लागू नहीं करने का प्रस्ताव पारित कर भारत सरकार को राज्य सरकार ने भेजा
वर्ष 2010 में जो NPR का फॉर्मेट था उसी के आधार पर तैयार किया जाएगा
राजेश कुमार वर्मा
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 फरवरी,20 ) । एनसीआर, एनपीआर,सीएए के विरुद्ध नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व मंत्री मोo अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री श्री ललित यादव, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के द्वारा कार्य स्थगन प्रस्ताव हेतु आवेदन दिया गया था । जिसके आलोक में आज नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी तथा पूर्व मंत्री मोo अब्दुल बारी सिद्दकी के द्वारा बिहार विधानसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया गया । कार्य स्थगन प्रस्ताव के द्वारा राजद नेताओ ने सरकार से यह मांग किया कि बिहार में NRC /NPR लागू नहीं करने का प्रस्ताव पारित किया जाय । इस प्रस्ताव पर बहस हुआ, विपक्ष के तर्कसंगत बातों व लगातार जारी जनविरोध के आलोक में NRC/NPR को बिहार में लागू नहीं करने का प्रस्ताव पारित कर भारत सरकार को भेज दिया गया । वर्ष 2010 में जो NPR का फॉर्मेट था उसी के आधार पर तैयार किया जाएगा । माता- पिता का जन्म तिथि एवं जन्म स्थान के संदर्भ में सवाल नहीं किए जाएंगे l बिहार विधानसभा में NRC/NPR लागू नहीं करने के प्रस्ताव पारित होने को राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने विपक्ष की जीत और बिहार के अमन पसंद जनता के संघर्ष का प्रतिफल बतलाया है l उन्होंने कहा कि यह समाजिक न्याय, आपसी भाईचारे व गंगा -यमुनी तहजीब की जीत की पर्याय है l उन्होंने कहा कि विपक्ष के भारी दबाव तथा बिहार के सैकड़ो जगहों पर एन आर सी तथा एनपीआर के खिलाफ जारी आंदोलन (सत्याग्रह) की वजह से नीतीश सरकार को आखिर में बिहार की जनता -जनार्दन की भावना का ख्याल रखते हुए एनपीआर लागू नहीं करने का निर्णय लेने को मजबूर होना पड़ा l नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, विधायक अब्दुलबारी सिद्दीकी, विधायक ललित यादव के द्वारा आज विधानसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाने पर राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, प्रांतीय नेता प्रोफेसर राजेन्द्र भगत, रामवरन महतो, ललन यादव, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, कार्यालय सचिव रोशन यादव, पूर्व प्रमुख जवाहर राय, जिला राजद नेता मोo अरमान सदरी, विपीन सहनी, मोo मुराद, मोo नसीम अब्दुल्लाह, सत्यविंद पासवान, जितेंद्र सिंह चंदेल, प्रमोद राम, उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव, पप्पू यादव, राकेश यादव, हरिश्चंद्र राय, अरविन्द राय, सुरेश राय, अशोक साह, मोo परवेज आलम, मोo फैयाज, कमलकांत राय, रामईश्वर साह, उमेश राय, सुंदेश्वर राय, मन्नू पासवान, विश्वनाथ राम, पिंकी राय, रामकुमार राय, मनोज कुमार राय, विजय कुशवाहा, दीपक यादव, जयशंकर राय, अजित यादव, नागमणि, एहसानुल हक चुन्ने आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दकी, ललित यादव तथा अख्तरुल इस्लाम शाहीन को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया है, राजद विधायकों के संघर्ष को सैल्यूट (सलाम ) किया है तथा बिहार विधानसभा में प्रस्ताव पारित होने पर इसे धर्मनिरपेक्षता व समाजिक सदभाव की जीत बतलाया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।