दीपक कुमार शर्मा
मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 फरवरी,20 ) । जिले के मोरवा प्रखंड में मोटरसाइकिल एवं ऑटो की दुर्घटना में इन्द्रवारा टांरा टोले के जिनीश लाल सहनी के युवा पुत्र प्रमोद कुमार साहनी की दर्दनाक मौत के बाद लाश के पहुंचते ही शोकाकुल परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी रेखा देवी, पुत्री अंशु,नीशु, पुत्र निक्की एवं बिट्टू अपने पिता की दर्दनाक मौत से जार बाजार होने लगे। पिता जिनीश लाल सहनी सहित शोकाकुल परिजनों के करुण क्रंदन से पत्थरों का भी कलेजा हिल उठा। विदित हो कि मात्र 01 दिन पूर्व हैं । उक्त युवक बाहर से घर आया था। हर की आवश्यक कार्यों से सामान लाने चकला शाही चौक गया हुआ था। अचानक ऑटो से हुई गंभीर टक्कर में दर्दनाक मौत हो गई।युवक की दर्दनाक मौत से संपूर्ण द्वारा पंचायत पर मातमी सन्नाटा छा गया है।विधायक विद्यासागर सिंह निषाद पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद ,उमेश साहनी, मुखिया कुमारी वंदना, संजय राय, सनोज सहनी, अंचल सहनी, रामसूरत सहनी ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की है। बीडीओ शिवशंकर राय ने मौके पर पहुंच कर मुख्यमंत्री सहायता योजना के तहत बीस हजार का चेक मृतक की पत्नी रेखा देवी को देकर सहयता राशि उपलब्ध कराया है। जबकि मुखिया कुमारी बंदना एवं संजय कुमार राय ने कबीर अंत्येष्टि की राशि से सहायता दी है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।