(मिथिला हिन्दी न्यूज सीतामढ़ी) सीतामढ़ी के पुपरी में प्राथमिक विद्यालय मुशहरी टोल, पुपरी में विश्व कैंसर दिवस पर पिरामल फाउंडेशन के माध्य से जागरूकता के अभाव में सैकड़ों लोगों को काल के गाल में समा लेने वाले बीमारी के बारे में लोगों के मध्य विभिन्न प्रकार के होने वाले कैंसर की जानकारी दी गई, जिसमें डाॅक्टर रमाशंकर प्रसाद ने विस्तृत रूप से स्तन कैंसर के लक्षणों को सरल भाषा में और साथ ही बीमारी का निराकरण के संदर्भ में लोगों को बताया। उक्त समय प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती रागिनी साहू ने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता अपनाकर विभिन्न बीमारियों से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री नितिश्वर महतो ने अपने संबोधन में स्वास्थ्य और शिक्षा पर वक्तव्य दिए। पूरे कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत पुपरी के मुखिया श्री मधु जी, विद्यालय के सभी शिक्षक, संसाधन सेवी धनंजय कुमार, संकुल समन्वयक संसाधक एकलव्य जी, विकास मित्र, आशा कार्यकर्ता और पिरामल फाउंडेशन से प्रोग्राम लीडर सोनाली, प्रखंड प्रबंधक मृण्मय, शहाना, अमित, निशा, तारिक़, जैकी, अनार और मामोन के साथ-साथ समुदाय से मिलाकर 100 के तादाद में ग्रामीण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में सभी उपस्थित सदस्यों के साथ संकुल समन्वयक संजय कुमार जी का भी सहयोग बना रहा है।