प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लिट्टी चोखा खाते हुए एक तस्वीर शेयर की है. यही नहीं उन्होंने कुल्हड़ वाली चाय का भी मजा लिया. दरअसल, वह बुधवार को दिल्ली में आयोजित हुनर हाट पहुंचे. इसकी तस्वीरें पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं।लिट्टी चोखा खाने के बाद पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि चाय के साथ दोपहर के भोजन के लिए टेस्टी लिट्टी चोखा खाया।
हुनर हाट की विभिन्न तस्वीरों को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'इंडिया गेट पर हुनर हाट पर शानदार दोपहर बिताई। इसमें हस्तशिल्प, टेक्सटाइल समेत कई प्रोडक्ट्स हैं। साथ ही स्वादिष्ट भोजन भी।'हालांकि, लिट्टी चोखा खाते हुए पीएम मोदी की तस्वीर को कुछ लोग इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ जोड़ कर भी देख रहे हैं. लिट्टी चोखा खाने के बाद उन्होंने मुख्तार अब्बास नकवी के साथ कुलहड़ वाली चाय भी पी. इसके बाद उन्होंने हुनर हाट में मौजूद अलग-अलग कलाकरों के स्टॉल्स भी देखे और कइयों से बात भी की.