मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 फरवरी,20 ) । मोरवा प्रखंड के चकपहाड़ पंचायत भवन पर शनिवार को सरकार के निर्देशानुसार वृद्धा पेंशन योजना के लाभार्थी के बीच जीवन प्रमाण बनाने का काम सुरु की गई है।शुक्रवार को सैंकड़ो वृद्धा लोगो का जीवन प्रमाण पत्र बनाया गया।जिसमें सुमिता देवी,गीता देवी,जानकी देवी,उर्मिला देवी,रमा राय, सिया देवी,आदि लोगों का शिविर में जीवन प्रमाण पत्र दिया गया।मौके पर विकास मित्र रीता कुमारी, जगनाथ शर्मा, प्रेमचंद्र राय आदि लोगो ने शिविर में सहयोग किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।