समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंडान्तर्गत आदर्श थाना ताजपुर क्षेत्र अन्तर्गत मोतीपुर सब्जी मंडी के पास ताजपुर से बेगूसराय की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ जाने से दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गया। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल मरीज की स्थिति को गम्भीर देखते हुए डाक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया। उक्त घटना से आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क जाम कर दिया। मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुँचकर जाम समाप्त कराया। जानकारी के मुताबिक स्थानीय विजय कुमार(40)एवं रामपुकार साह(50)वर्ष वंही सड़क किनारे बैठकर खैनी बना रहे थे । इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक से सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए। समाचार प्रेषण तक स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज नही किया गया था । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।