समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड अन्तर्गत हांसा चौक पर शांति निकेतन स्कूल मे विकासशील इन्सान पार्टी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष ई. विक्रम चौधरी ने किया । उक्त बैठक में आगामी 06 मार्च को पटना में होने वाले मोटरसाइकिल रैली को सफल बनाने के लिए चर्चा हुई। वहीं उक्त
बैठक में दर्जनों लोगों ने विकासशील इन्सान पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया । बैठक के मुख्य अतिथि : श्री मति नीलम सिन्हा व रामप्रवेश मंङल जी (प्रदेश उपाध्यक्ष) उपस्थित रहे।
मौके पर वारिसनगर विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रजनी कान्त सिंह, रोसङा प्रखंड अध्यक्ष जुनैन अहमद खॉ, रोसङा प्रखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मो इरशाद, प्रदीप सहनी, मोतीपुर पंचायत उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आरजि खॉन, आलोक कुमार, मनीष झा, शिव कुमार झा, इन्द्रमणी पासवान, प्रिया कुमारी, भारती कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।