दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राम ज्योति हॉस्पिटल को किया सील, 20 फरवरी को होगी नीलामी
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय 14 फरवरी,20 ) । दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा, मोहनपुर द्वारा आज 14 फरवरी 2020 को ऋणियों के ऊपर बड़ी कार्रवाई करते हुए राम ज्योति हॉस्पिटल, आदर्श नगर - समस्तीपुर को अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जाता है कि ससमय ऋण चुकता नहीं करने के कारण राम ज्योति हॉस्पिटल के प्रोपराइटर धर्मेंद्र कुमार शर्मा व श्रीमती संगीता कुमारी के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए अंचलाधिकारी समस्तीपुर ने पुलिस बल की उपस्थिति में हॉस्पिटल को सील कर दिया है। उक्त हॉस्पिटल की नीलामी की तिथि 20 फरवरी 2020 बैंक द्वारा निर्धारित की गई है। वहीं बैंक द्वारा कब्जा लिया जाने के क्रम में क्षेत्रीय अधिकारी मोहम्मद सलीम समस्तीपुर के द्वारा बताया गया कि हठी और जिद्दी ऋणियों के विरुद्ध आगे भी बैंक द्वारा ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने कहा की जो भी ऋणी ऋण चुकता करना चाहते है । वह अपने ऋण की चुकौती कर बैंक के कर्ज मुक्त हो सकते हैं। अन्यथा दण्डात्मक कार्यवाही भुगतने के लिए तैयार रहें । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।