अपराध के खबरें

बाल विवाह व दहेज प्रथा के विरूद्ध आमजन की गोलबंदी आवश्यक: एसडीओ


 बाल विवाह व दहेज प्रथा को लेकर विद्यापतिधाम मंदिर में हुई बैठक 

 छाया चित्र: बाल विवाह व दहेज प्रथा को लेकर जानकारी देते हुए एसडीओ विष्णुदेव मंडल
 
मिथिला हिन्दी न्यूज टीम 

विद्यापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 फरवरी,20 )। समस्तीपुर जिले के विधापतिनगर प्रखंडान्तर्गत विद्यापतिधाम मंदिर स्थित विवाह भवन के परिसर में महिला विकास निगम, समाज कल्याण विभाग, यूनिसेफ व एक्शन एड के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह,दहेज उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे राज्य व्यापी अभियान के तहत विद्यापतिधाम मंदिर के पुजारी,कमिटी के अध्यक्ष,सदस्य, विकास मित्र,विवाह संपन्न कराने वाले सेवा प्रदाताओं (कैटरर्स, टेंट हाउस, प्रिंटिंग प्रेस, विडियो ग्राफर) के साथ संवेदीकरण बैठक संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता एसडीओ विष्णुदेव मंडल ने की। विषय प्रवेश कराते हुए बाल विवाह व दहेज उन्मूलन अभियान के जिला समन्वयक एक्शन एड के अरविन्द कुमार ने उपस्थित लोगों को बाल विवाह के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे राज्य व्यापी अभियान के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की।
उन्होंने बताया कि जिला से लेकर पंचायत स्तर तक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में एसडीओ विष्णुदेव मंडल ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि महज 2 महीने में ही अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स व बाल विवाह उन्मूलन अभियान के प्रयास से एक दर्जन बाल विवाह को रोकने में सफलता मिली है। इस अभियान को सम्यक गति देने की वाले लोगों को अनुमंडल स्तर पर सम्मानित किया जाएगा है। प्रखंड समन्वक रश्मि कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार इन सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। सरकार के अभियान का असर यह है कि आज इन सामाजिक कुरीतियों को लेकर आम जनमानस मुखर हो रहा है। उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस कुप्रथा से जल्द मुक्ति हेतु अभियान से जुङने की अपील की। बैठक को डीसीएलआर ज्ञानेंद्र कुमार,बीडीओ रेणु कुमारी सिन्हा, जदयू प्रदेश सचिव धीरेन्द्र कुमार सिंह,महिला विकास निगम की प्रखंड समन्वक रश्मि कुमारी,पूर्व मुखिया गणेश गिरी कवि, कैलाश पासवान,पंडित शंभू झा,अमेरिका देवी,वीणा देवी आदि लोंगों ने संबोधित किया। पदमाकर लाला की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।


 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live