अपराध के खबरें

नाबार्ड द्वारा आयोजित राज्य सरकार के संवर्द्धन योजनाओं पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का भ्रमण नाबार्ड के डीजीएम मृणाल रंजन ने किया



बैंक अधिकारीयों को नाबार्ड द्वारा जिविकोपार्जन हेतु चलाये जा रहे परियोजना का पुसा प्रखंड के वैनी में कराया गया भ्रमण 

राजेश कुमार वर्मा 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 फरवरी, 20 ) । जिले में नाबार्ड द्वारा स्वयं सहायता समूह तथा नाबार्ड, केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के संवर्द्धन योजनाओं पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन बैंक अधिकारीओं को नाबार्ड द्वारा जिले में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का भ्रमण कराया गया। सर्वप्रथम बैंकर्स को ताजपुर प्रखंड के ददरी धनराज ग्राम स्थित जननायक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी में ले जाया गया, जहां कंपनी के बोर्ड तथा आम शेयर धारक किसानों से रू-ब-रू हुए। बैंक अधिकारीयों ने कंपनी द्वारा जननायक गोल्ड ब्रांड के नाम से हल्दी के मशाले का प्रसंस्करण तथा पैकेजिंग को देखा। जननायक एफपीओ एफएसएसएआई से लाइसेंस प्राप्त मशाले का प्रसंस्करण तथा मार्केटिंग भी कर रहा है। बैंक अधिकारीयों को नाबार्ड द्वारा जिविकोपार्जन हेतु चलाये जा रहे परियोजना का पुसा प्रखंड के वैनी में भी भ्रमण कराया गया। यह परियोजना गांधी वादी संस्था कस्तूरबा गांधी ट्रस्ट के माध्यम से 60 महिलाओं को बड़ी, आचार, तथा जांता सत्तु के बनाने की विधि एवं मार्केटिंग पर है। बैंक अधिकारीयों ने प्रशिक्षु महिलाओं से दिये जा रहे प्रशिक्षण के बारे चर्चा किया तथा यूनिट स्थापित करने हेतु बैंक ऋण देने का आश्वासन दिया। नाबार्ड के डीजीएम मृणाल रंजन ने बैंक अधिकारीयों एवं प्रतिभागी महिलाओं से रू-ब-रू हुए। भ्रमण के अंत में सभी प्रतिभागियों को ऐतिहासिक संत विनोबा भावे द्वारा स्थापित समस्तीपुर अनुमंडलीय खादी ग्रामोद्योग समिति ले जाया गया। जहां नाबार्ड द्वारा चल रहे त्रैमासिक चरखा प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह था। बैंक अधिकारीयों चरखा चला रही महिलाओं से ऋण की जरूरत पर चर्चा किया। इस अवसर पर चरखा प्रशिक्षणणार्थी को डीजीएम नाबार्ड श्री रंजन द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। बैंक अधिकारी आज के क्षेत्र भ्रमण से संतुष्ट रहे। पुर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह ने नाबार्ड द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की। मौके पर डीडीएम जयंत विष्णु, डीएसपीके सचिव महेश कुमार, औसेफा के निदेशक देव कुमार आदि थे। धन्यवाद ज्ञापन मंत्री धीरेन्द्र कार्यी ने किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live