अपराध के खबरें

जल-जीवन-हरियाली के नाम पर गरीब उजारने का अभियान चला रही है नीतीश की सरकार : फूलबाबू सिंह


गरीब विरोधी नागरिकता रजिस्टर और जनसंख्या रजिस्टर के खिलाफ विधानसभा में कानून पास करे नीतीश की सरकार : महावीर पोद्दार 

राजेश कुमार वर्मा 
उजियारपुर/समस्तीपुर, ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 फरवरी 20 ) । प्रखंड के कोरबद्धा मध्यविद्यालय के निकट भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली के नाम पर सरकारी जमीन पर बसे गरीबों को उजारने की नोटिस दिए जाने के खिलाफ साथ ही एनआरसी, सीएए और एनआरपी के खिलाफ कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया । सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पार्टी के जिला स्थाई समिति सदस्य फूलबाबू सिंह ने कहा कि नीतीश की सरकार जल-जीवन-हरियाली के नाम पर गरीब उजारो अभियान चला रही है सरकारी जमीन पर बसे गरीबों को घर उजारने की नोटिस दिया जा रहा है । गरीबों के घर उजारने वाली बिहार की सरकार लाखों एकड़ जमीन भूस्वामी के कब्जे से क्यों मुक्त कराना नही चाहती है । 
प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि बिहार की सरकार गरीब विरोधी काला कानून नागरिकता रजिस्टर और जनसंख्या रजिस्टर के खिलाफ बिहार विधानसभा में विधेयक पारित करे । उन्होंने कहा कि भाकपा-माले के एक हजार लोग पटना के विधानसभा मार्च में 25 फरवरी को उजियारपुर से भाग लेगें | कार्यकर्ता सम्मेलन को मो० कमालउद्दीन, दिलीप कुमार राय, गंगा प्रसाद, रामभरोश राय, सोनेलाल सिंह, फिरोजा बेगम, मो० अलाउद्दीन, नवीन प्रसाद सिंह, अर्जून दास, मो० करीम, मो० मुस्ताक, शम्भू गोस्वामी, रामसुदीन सिंह, बैजनाथ सिंह, शिवकुमार सिंह आदि ने सम्बोधित किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live