सुपौल,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे आज अचानक सदर थाना पहुँच गए जहां उन्होंने सदर थाना का औचक निरीक्षण किया वहीं डीजीपी के थाना पहुचने के बाद पुलिस महकमा में अफरातफरी का आलम हो गया, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने थाना में मौजूद अधिकारी को कई निर्देश दिए । उन्होंने मीडिया को बताया कि विहार में सरकार द्वारा शराब बंदी का लिया गया निर्णय इतिहास के पन्नो पर भविष्य में लिखा जाएगा।कहा कि बिहार में कानून का राज है अपराध होगी क्योंकि अपराधी अपराध करेंगे लेकिन एक भी अपराधी पुलिस के गिरफ्त से नहीं बचेंगे। कहा कि कुछ नेता पुलिस और अपराधी का जो अपवित्र गठबंधन है उसे कानून के इस शासन में विफल कर दिया जाएगा।अपराधी अपने रशुख या ऊंचे पहुँच के बदौलत अब नहीं बच पाएंगे इसके लिए सारी तैयारी कर ली गई है। कुणाल कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।