अपराध के खबरें

जानिए क्या है कोरोना वायरस - क्या है इसकेे बचाव के तरीके


राजीव रंजन कुमार
सिवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 फरवरी,20 ) । कोरोना वायरस एक बहुत ही जानलेवा वायरस है । जहां यह चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ जो कि यह अब तक कई देशों में अपना पैर पसारने लगा है।जिसमें हमारा देश भारत भी शामिल है वहीं चीन में इस वायरस की चपेट मे आकर मरने वालों की संख्या 300 पार कर गई है जबकि कोरोना वायरस से हजारों लोग ग्रसित हैं।वहीं दूनिया भर मे कोरोना वायरस के केस लगातार सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन( WHO)ने कोरोना वायरस को अंतरराष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है जहां इस वायरस की उत्पत्ति पशु और पक्षियों से होती है।
कोरोना वायरस के लक्षण-:
1. बुखार आना।
2. साँस लेने में तकलीफ।
3. सर्दी -जुकाम होना।
4. खाँसी आना।
5. नाक से लगातार पानी बहना।
6. सिर दर्द ,बदन दर्द।
7. धीरे -धीरे अंगों का काम करना बंद हो जाना।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने निम्नलिखित दिशा निर्देश दिऐ हैं-:
1. अपने हाथों को साबुन और पानी या अल्कोहल युक्त हैंड रब से साफ करें।
2. खाँसते और छींकते वक्त अपनी नाक और मुँह टिश्यू पेपर या रूमाल से ढँके।
3. जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हो,उनके साथ करीबी संपर्क बनाने से बचें।
4. मीट खाने से बचें और कच्चा या अधपका मीट बिल्कुल भी न खाऐं।
5. जानवरों के संपर्क में आने से बचें।
6. सावर्जनिक जगहों पर जाएं तो मास्क पहनें।
आपकों मालूम हो कि कोरोना वायरस से निपटने में होम्योपैथी दवाओं को आयुष मंत्रालय ने कारगर बताया है।जहां यह संक्रमण के खिलाफ रोगनिरोधी दवा के रूप मे ले सकते हैं।
होम्योपैथी दवा में-:
1. एकोनाइट नेपलस 30
2. युपोटोरियम परफोलिनम 30
3. आरसेनिकम एलबम 30
वहीं लक्षण पाऐ जाने पर तुरंत डॉक्टर से मिले और उनके परामर्श से ही ईलाज और जाँच करवाऐं उनसे परामर्श लेकर ही दवा खाऐं पीड़ित मरीज।
होम्योपैथी चिकित्सक
डॉक्टर रेणु शर्मा से सम्पर्क करने के लिए इनका मोबाइल न०--9939372353, 8789565350 है। राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live