गौतम कुमार सिंह
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर शहर के एक निजी होटल में सेल्को फाउंडेशन के तत्वावधान में सेल्को सोलर लाइट में सौर ऊर्जा पर आधारित जीवकोपार्जन करने वाले उत्पाद पर कार्यशाला का उद्घाटन जीएम डीआईसी ए.के. सिन्हा ने सोलर लाइट जलाकर किया। कार्यशाला में सोलर पर आधारित जेरॉक्स मशीन, सोलर भांति, सोलर सिलाई मशीन का डेमोंस्ट्रेशन किया गया। इन उत्पादन को लघु ऋण सहयोग माइक्रो फाइनान्स प्रदान करेगी। सौर ऊर्जा आधारित रोजगार परक मशीनों की विशेषता एवं लाभों की चर्चा जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अलख कुमार सिन्हा, आरसेटी के कार्यक्रम समन्वयक प्रीतम, अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के निदेशक देव कुमार, वेल वेर्सिटी के सचिव अमित मधुकर ने विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सेल्को के वरीय प्रबंधक भोलानाथ प्रसाद ने किया। मौके पर यशवंत कुमार, रमेश कुमार आदि थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।