अपराध के खबरें

पुलवामा में शहीद हुए जवानों को कैंडल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि


कुणाल कुमार


 सुपौल, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 14 फरवरी,20 ) । पुलवामा में शहीद हुए जवानों के शहादत के 01 वर्ष पूरे होने पर सुपौल के विभिन्न जगहों पर मलिक चौक हुसैन चौक और एन आर सी, सीएए, एनपीआर को लेकर चल रहे धरना स्थल पर भी शहीद जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही सभी वक्ताओं ने बताया कि आज उन वीर शहीद जवानों के 01 वर्ष पूरे होने पर आज हम लोग कैंडल जलाकर उन वीर जवान शहीदों को श्रद्धा सुमन के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की और कैंडल मार्च में शामिल एन० एस० यू० आई० के प्रदेश सचिव साकिब ईकबाल, अमर ठाकुर , सोनू कुमार, गणेश कुमार, आशीष कुमार,
अब्दुल रसीद साहब, मुजामिल राघव कुमार , सिफुर रहमान, जाहिद हुसैन, सलमान सम्मस, साजिद हुसैन, मुंतज़िर अली(रोकी), यासिर एहसान, जियाउर्रहमान, शाहिद रहमानी, सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे । वीर जवान अमर रहे के नारे लगा रहे थे । कुणाल कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live