मधुबनी जिला के जयनगर अनुमंडल के नगर पंचायत भवन में एडुकेशन पॉइंट जयनगर के द्वारा मैथ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।।इस प्रतियोगिता में वर्ग 6 से 10 तक के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।जिसमें कुल 410 छात्र एवं छात्राएं ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता जयनगर के प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह एवं कैलाश पासवान मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए । जिसमे प्रथम पुरस्कार लिट्ल स्टार स्कूल के छात्र चंदन कुमार को 5000 रुपया दिया।इस अवसर पर जयनगर के प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को उनके जीवन में आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए एक प्लेटफार्म देना है। जिससे बच्चों में ऐसी आत्मविश्वास की भावना पैदा होती है कि हम भी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी विजय पताका फहरा सकते हैं।इस अवसर पर एडुकेशन पॉइंट के निर्देशक मंजीत श्रीवास्तव,एके श्रीवास्तव,धर्मेंद्र कुमार, आर पी सिंह,सुरेश गुप्ता,सुनील सिंह,अखिलेश सिंह,लक्ष्मण कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।