अपराध के खबरें

जोकिया चौर में हुआ बम का धमाका, तीन बच्चे हुऐ बुरी तरीक़े से घायल


राजेश कुमार वर्मा 

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले के हसनपुर थानाक्षेत्र के जोकिया चौर में बम विस्फोट के धमाके के कारण तीन बच्चे बुरी तरीक़े से जख्मी हो गए हैं । इस वक्त घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है । वहीं स्थानीय लोगों के साथ ही परिजनों द्वारा तीनों बच्चों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई । मिली जानकारी के अनुसार उक्त बम विस्फोट की घटना समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र में घटित हुई बताया जा रहा है । बताया जाता है कि हसनपुर गांव के जोकिया चौर में बम का धमाका हुआ । इस धमाके में तीन बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं । जख्मी बच्चों की पहचान अनील रजक की बेटी पिंकी कुमारी (12)वर्ष, के साथ ही दिनेश रजक के बेटे अंकुश कुमार (12), और कूसो महतो के बेटे आदित्य कुमार (10) के रूप में की गई है । जिसे स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद बच्चों को समस्तीपुर सदर अस्पताल डाक्टरों द्वारा भेजा गया है । इस घटना के बाद इलाके में सनसनी के साथ ही दहशत फ़ैल गई है । मिली जानकारी के मुताबिक बकरी चराने के दौरान मासूम बच्चें हथगोले को खिलौना समझ कर अपने हाथों में लेकर खेल रहे थे । इस दौरान एक बच्चे ने सुतली खोलने का प्रयास किया । सुतली खुलते ही जोरदार धमका हुआ और बच्चे लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े । उक्त घटना की जानकारी हसनपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने देते हुए बताया कि घटनास्थल का जायजा लेने पर यह स्पष्ट हुआ है कि सुतली बम के फटने से ही तीनों बच्चे घायल हुए हैं । बम कहां से आया और किसने छिपाकर रखा था । इसको लेकर छानबीन की जा रही है । वहीं आस पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। घटना दर्ज कर लिया गया है । स्पष्ट जानकारी जांच के बाद ही मिल पायेगा । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live